February 6, 2025

कानपुर। कानपुर में सिविल लाइंस स्थित नजूल की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का उजागर होते ही शासन और प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया हे। जिला प्रशासन की ओर से अब नगर की नजूल वाली जमीनों पर नजरें गडाए भूमाफियों पर पैनी नजर रखने की कवायद भी शुरु की जा रही है। प्रशासन ने तीन अफसरों की टीम बनाकर हाल फिलहाल सिविल लाइन वाली जमीन को कब्जा ने वालों की कुंडली खगांलने के लिए तैनात कर दिया है तो वहीं शहर भर की नजूल वाली जमीनों के लिए आगे नजर रखने के निर्देशश जारी कर दिए गए हैं। हजार करोड से भी अधिक रुपयों वाली सिविल लाइन वाली जमीन को कब्जाने के प्रयास के आरोपी अवनीश दीक्षित समेत सभी आरोपियों की कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गई है। पूरे मामले और आरोपियों की संपत्ति की जांच पुलिस किसी स्वतंत्र एजेंसी से करा सकती है। इसके अलावा जमीन की बरामद पॉवर ऑफ अटार्नी, अन्य दस्तावेजों की सत्यता और इनके महत्व की जांच भी कराएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के अनुसार अब इस मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कवायद भी प्राथमिकता के तौर पर देखी जा रही है। एसीपी कोतवाली और चकेरी की अगुवाई में आठ थानों की फोर्स फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगतार दबिश दे रही है। फरार आरोपियों की मोबाइल लोकेशन भी देखी जा रही है इसके लिए सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। नजूल की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस मान रही है कि अवनीश दीक्षित इस प्रकरण में चेहरा मात्र है, असल में इसके पीछे कई सफेदपोश लोग और बिल्डर हैं। पूरे प्रकरण का पर्वेक्षण कर रहे एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि अवनीश दीक्षित के पास से बरामद जमीन की पॉवर ऑफ अटार्नी, एग्रीमेंट व अन्य दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है। वर्तमान में आज की तिथि में इन दस्तावेजों का क्या महत्व है, इसकी जांच साइंटिफिक तरीके से कराई जा रही है।आरोपी अवनीश दीक्षित व अन्य आरोपियों की घेराबंदी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। अंदरखाने से पुलिस ने अवनीश व अन्य आरोपियों की आय के स्रोत और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अफसर का कहना है कि मामला बड़ा है, जरूरत हुई तो आयकर या ईडी को आरोपियों की अचल संपत्ति की जांच के लिए पत्र लिखा जाएगा। अवनीश दीक्षित के खिलाफ अब तक दर्ज सात मामलों की सूची भी पुलिस ने निकाल ली है। वर्ष 2017 में कर्नलगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रयोग करने समेत कई धाराओं, इसी साल काकादेव थाने में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं, बाबूपुरवा में छेड़छाड़, गालीगलौज, धमकी, हिंसा और संपत्ति क्षति का निवारण, धोखाधड़ी, धमकी, बलवा, चकेरी में मारपीट, गालीगलौज व धमकी, कोतवाली में मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धारा में दर्ज मामले की विवेचना की स्थिति के बारे में पुलिस अफसर जानकारी करने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *