November 22, 2024

एक ही एकेडमी के लगभग 8 से 9 खिलाडियों को आक्शन के लिए चुना गया । 

कानपुर। इस बार की उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग में नगर की एक एकेडमी के खिलाडियों की लॉटरी निकल आयी है। उस एकेडमी के लगभग 8 से 9 खिलाडियों को इस बार की प्रीमियर लीग के होने वाले ऑक्शन के लिए चुन लिया गया है। इस एकेडमी में अभ्या्स करने वाले खिलाडियों जो बीते साल कैप्‍ड थे इस बार अनकैप्ड रहे लेकिन उन्हे टीम में शामिल करवाने के लिए जुगत भिडा दी गयी है। नगर में लगभग हर गली हर मोहल्ले में क्रिकेट एकेडमि‍यों की भरमार देखी जा सकती है। नगर के एक पूर्व क्लब क्रिकेटर अरविन्द सिंह ने बताया कि बीते कई  सालों से आए इस क्रिकेट के फैशन में शहर से लेकर प्रदेश स्तर तक क्रिकेट खेल चुके और केवल बल्ला पकडने वाले क्रिकेटरों अपनी एकेडमी खोल रखी है। वह भी नौनिहालों के भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कहना लाजिमी है कि नगर में कुकुरमुत्तों  की तरह उगी इन एकेडमियों से एक-आधे को छोडकर बीते कई सालों से एक भी खिलाडी देश तो क्याे प्रदेश की टीम में अपना परचम नही लहरा सका है। इसके विपरीत कानपुर नगर में एक ऐसी एकेडमी भी है जिसके संचालक की यूपीसीए में तूती बोलती है उसके चलते उनके कई शिष्यों को इस बार की यूपीपीएल के होने वाले आक्शन के लिए चुना गया है। नगर की एक एकेडमी में बीते कई सालों तक अपना सर्वस्व  न्यौीछावर करने वाले बांए हाथ के गेंदबाज जो प्रदेश की टीम में अपना स्थान पा सकते थे उन्हे  वो मुकाम नही मिल सका था लेकिन जैसे ही उन्होंंने उस एकेडमी को ज्वाइन किया उनकी भी लाटरी निकल आयी और उनको यूपीपीएल के लिए चुन लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यही नही उस एकेडमी के संचालक के बडे भाई के नाती की लॉटरी भी यूपीपीएल के आक्शन के लिए निकल आयी। अभिषेक यादव,नूरैन अली, शशांक अवस्थी , ऋषभ राय, सत्यम दीक्षित,आदेश सिंह,सिंह,युवराज पाण्डेय व फैज अहमद जिस एकेडमी से चुने गए हैं वह यूपीसीए के अधिकारियों के नजदीकी की मानी जाती है जबकि अंकित राजपूत,मो.सारिम,अल्माश शौकत व आदर्श सिंह किसी एकेडमी में तो नही बल्कि स्वंय अभ्यास कर इस मुकाम में पहुंचे है। यूपी टीम का प्रतिनिधित्व  कर चुके एक पूर्व खिलाडी ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यवपूर्ण बताया।उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया अब यूपीसीए में इस तरह के लोग सहयोग करेंगें तो अन्य‍ एकेडमियों के बच्चों का तरजीह मिल ही नही पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *