December 27, 2024

कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के मध्य  भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने टेस्ट मैच की  तैयारियों को परखने के लिए प्रमुख खेल सचिव आलोक कुमार ने स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। ग्रीनपार्क निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटती दर्शक क्षमता पर भी चिन्ता जताई और उसके समाधान के लिए अधिकारियों के साथ मन्त्रणा भी की। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने यूपीसीए और खेल विभाग के अधिकारियों से पूछा की स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी है तो इस पर उन्हें जवाब मिला वर्तमान में 22 हजार 230 की ही है। इस पर उन्होंने दर्शक क्षमता को बढ़ाने को लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- सीट के साथ स्टेयर की भी मरम्मत कराई जाए। यूपीसीए के पदाधिकारियों ने कहा- यदि स्टेयर की मरम्मत हो जाएगी और सभी गैलरी में सीटें थोड़ी भी बढ़ा दी जाएगी तो लगभग 20 हजार की क्षमता बढ़ सकती है। यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा- यदि खेल विभाग न्यू प्लेयर पवेलियन मुझे हैंडओवर कर दे तो इसका रख रखाव हम लोग ठीक तरह से कर सकेंगे। पवेलियन को एक बार पूरी तरह से ठीक कराने के बाद उसे हैंडओवर किया जाए। इस पर डिप्टी डायरेक्टर खेल आरएन सिंह ने कहा कि जल्द ही इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। यूपीसीए के पदाधिकारियों ने प्रमुख सचिव के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई। कहा कि मैच के दौरान खेल विभाग करीब 70 प्रतिशत सीटें अपने लिए रिजर्व करा लेते है, ऐसे में हमारे पास 30 प्रतिशत सीट बचती है। इसके कारण बीसीसीआई से आने वाले पदाधिकारी व यूपीसीए के पदाधिकारियों के सामने दिक्कत आती है। इस बात पर आरएन सिंह ने बताया कि जो पहले एग्रीमेंट के दौरान तय हुआ था उसी के आधार पर सीटें ली जाती है। प्रमुख सचिव ने ग्रीनपार्क की चिंता जाहिर करते हुए यूपीसीए के पदाधिकारियों से कहा कि ग्रीनपार्क एक बड़ा स्टेडियम है। यहां की चिंता आप लोगों को खुद होनी चाहिए। ऐसा प्लान तैयार करें कि कम से कम साल में 5 मैच तो यहां होने ही चाहिए। ऐसी स्थिति देखकर तो मुझे भी काफी दुख होता है। निरीक्षण के दौरान ये भी बात हुई की पिछल वर्ष यूपी टी-20 जो कराई गई थी उसका किराया लगभग 10 करोड़ रुपए है, जो कि यूपीसीए की तरफ से अभी तक जमा नहीं किया गया है। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि जल्द ही इसका पैसा जमा करे। इस पर यूपीसीए के अधिकारियों ने कहा 25 प्रतिशत पैसा सोमवार को ही जमा करा दिया जाएगा। प्रमुख सचिव ने यूपीसीए के पदाधिकारी और खेल विभाग के अधिकारियों को मंगलवार को बैठक के लिए लखनऊ बुलाया है। इस बैठक में दोनों ही विभागों से उनकी समस्या लिखित में मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *