कानपुर। शहर के प्राचीन मंदिरों में शुमार शिवाला स्थित कैलाश मंदिर के बुर्ज पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पर्याप्त इंतजाम होने से मंदिर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आसपास के घरों में टीवी और पंखे भी खराब हो गए। सुबह मंदिर के ऊपर बिजली के दौरान पूजा कर रहे भक्तों में दहशत का माहौल बन गया और कई भक्त रोने लगे। श्रद्धालु आकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह हम लोग घरों में सो रहे थे। पता चला कि जैसे कहीं बम का धमाका हुआ हो। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरी।गर्भ गृह में मौजूद आशा ने बताया क्या हुआ था गर्भ गृह में भगवान शिव की पूजा कर रही श्रद्धालु आशा देवी ने बताया- जब आकाशीय बिजली गिरी तो तेज धमाका हुआ। कई श्रद्धालु बाहर की तरफ भागे, एक महिला श्रद्धालु रोने लगी। सभी ने उनको समझाया कि कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बाबा सभी की रक्षा करेंगे। पुजारी ने बताया कि सुबह 5 बजे मंगला आरती होती है। आरती के बाद सुबह भक्त आना शुरू हो जाते हैं। करीब सुबह 6.10 बजे बिजली गिरी। बिजली गिरने के बाद मंदिर के अंदर रखी लोहे की अलमारियों में भी करंट आ गया। हालांकि किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की खबर जैसे ही फैली, लोगों में चर्चा का विषय बन गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने कहा भगवान शिव ने कुछ भी होने नहीं दिया। वरना ज्यादा नुकसान हो सकता था।