कानपुर। साथियों के संग नौकरी की तलाश में गए नगर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के सिर व चेहरे में गंभीर चोटें पाई गई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के साथियों ने इस बात को उसके घरवालों से छिपा कर रखी लेकिन जब वहां से लौटे युवकों से घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो सभी के होश उड गए। जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी हरिओम पुत्र त्रिलोकी (38) वर्षीय अपनी मां प्रेमा देवी के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि 20 जून को हरिओम गांव के कुछ लड़कों के साथ नौकरी करने के लिए गाजियाबाद गया हुआ था। एक सप्ताह बीत गए हरिओम का फोन मां के पास नहीं आया तो मां प्रेमा परेशान हो गई। इसी बीच हरिओम के साथ गए अजय व केशव 26 जून को गांव आए। लेकिन कई दिन घर से बाहर नहीं निकले। हरिओम की मां को जानकारी हुई केशव व अजय गांव आए हुए है तो केशव के घर पहुंची प्रेमा ने जब अपने बेटे हरिओम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है। हरिओम के परिजनों को शक हुआ तो महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद महाराजपुर पुलिस केशव और अजय को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने सड़क दुर्घटना में हरिओम की मौत की बात बताई। जानकारी मिलते ही हरिओम के परिजन गाजियाबाद पहुंचे और छानबीन की तो पुलिस द्वारा जानकारी हुई कि परी चौक थाना क्षेत्र के परी चौराहा के पास 21 जून की रात पुलिस को एक अज्ञात युवक शव मिला था। जिसके चेहरे व सिर में गंभीर चोटें थी।
फ़ाइल फ़ोटो। मृतक हरिओम