कानपुर। पुलिस कमिश्न्रेट में कार्यरत पुलिसकर्मियों को जनता के साथ अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया है। फीडबैक सेल ने जनता से उनके क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों का फीडबैक मांगा था। इसमें से कई पुलिस कर्मियों का फीडबैक खराब मिलने के आधार पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और व्यवहार में सुधार करने की नसीहत भी दी। इस कार्रवाई के बाद से जनता का पुलिस पर से और भरोसा जाग उठा है। फीडबैक सेल ने पहले जनता से उनकी बात को सुना। इसके बाद उन बातों का सत्यापन भी कराया गया। सत्यापन में जो भी पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार करने में पाया गया, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर को भेजी गई। उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कर्रवाई की।कमिश्नर अखिल कुमार ने अनवरगंज थाने के उप निरीक्षक दुर्गेश प्रताप सिंह, बाबूपुरवा थाने के हेड कांस्टेबल ग्रीस राज, बर्रा के हेड कांस्टेबल विजय, बेकनगंज के उप निरीक्षक केशव प्रसाद और कंप्यूटर ऑपरेटर गौरी शंकर, बिठूर थाने के कांस्टेबल सोनू यादव और चमनगंज के हेड कांस्टेबल मुस्तकीम को निलंबित किया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस भी पुलिसकर्मी की शिकायत जनता से गलत व्यवहार करने की आएगी, उस मामले का सत्यापन कराने के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
फ़ोटो। कार्यवाही करते पुलिस कमिश्नर