कानपुर। नगर में युवतियों के शवों का मिलना लगातार जारी है अभी बीते एक सप्ताह पहले मिले नरवल में युवती के कंकाल की शिनाख्तं हो नही पायी थी कि सोमवार को करबिगवां रेलवे क्रासिंग के पास युवती का शव मिलने से शहरवासी थर्रा उठे हैं। रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के शव पर एक पैर में पायल मिली है तो वह नीले कलर का कुर्ता पहने हुए है। उसके शव के पास से उनकी चप्पल भी बरामद की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे आसपास के गांव लोग भी शव की शिनाख्त नहीं कर सके। नरवल पुलिस का कहना है कि शव इतना क्षत विक्षत है, जिससे यह पता नहीं चल सका कि युवती की शादी हो चुकी है या अभी अविवाहित है। एक पैर में पायल थी। वहीं पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने कर बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। हत्या कर शव को फेंका गया है या फिर युवती ने सुसाइड किया है। पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। नरवल पुलिस को रेलवे कर्मचारियों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा है। शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करबिगवां रेलवे क्रासिंग के समीप करीब 28 वर्षीय एक युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उसका चेहरा व पैर बुरी तरह से क्षत विक्षत थे।युवती के पास से एक नीले कलर का कुर्ता व एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे युवती की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया तथा आत्महत्या का रूप देने के लिए कुर्ता व चप्पलें वही फेंक दिया गया। बता दें कि चार दिन पूर्व नरवल के बारादरी के जंगल से एक नर मुंड कंकाल बरामद हुआ था। वहां पर भी कपड़े व चप्पल पड़ी मिली थी। अभी तक उस घटना का खुलासा हो नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस दोनों मामलों पर जांच पड़ताल कर रही है। नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शहर में लगातार युवतियों के शव मिलने से चिन्तित शहरवासी नरेन्द्र सिंह के अनुसार लोगों के दिलों से पुलिस का खौफ लगभग खत्म हो चुका है। पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आगे आना चाहिए।