October 22, 2024

 कानपुर। संसद पर शपथ लेते समय जय फिलिस्तीन का नारा बुलन्द करने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का विरोध अब उग्र हो चला है। भाजपा की आनुवांशिक ईकाई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब इसका विरोध सडकों पर करने के लिए आगे आ रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंक उनकी संसदीय सदस्यगता के खात्मेल की मांग उठायी। उन्होंने ओवैसी के संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने पर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही उनकी संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की। युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवांग मिश्रा का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से संसद में शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन के नारे लगाए हैं। वो ठीक नहीं है। हम लोग इसका विरोध करते हैं। संसद में इस तरह से नारे लगाना अनुचित है। हमारी मांग है कि ओवैसी की सदस्यता को खत्म किया जाए। इस दौरान कौशलपुरी के मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा और अभिमन्यु सक्सेना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *