संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबंद्ध सभी कॉलेजों में अब स्पोर्ट्स कोटो से प्रवेश दिया जाएगा। कानपुर के अलावा सात जिलों के कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय से अटैच है। यह फैसला इसी सत्र से लागू किया गया है। इसको लेकर कुलपति ने शनिवार को सभी कॉलेजों को नोटिस जारी किया। बीते दिनों विश्वविद्यालय में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से कुलपति प्रो. विनय पाठक के नेतृत्व में लिया गया था। इसके अलावा यह भी फैसला हुआ कि सीएसजेएमयू कैंपस से एफिलिएटेड कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को अब अधिक फीस चुकानी होगी। काफी समय से कॉलेजों के प्रधानाचार्य वोकेशनल कोर्सेज की फीस बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि फीस को 250 से बढ़ाकर 500 कर दिया जाए। उनकी मांग को देखते हुए फीस बढ़ाई गई है। प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि कॉलेजों में चल रहे सभी कोर्सेज में स्पोट्र्स कोटे से दो सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। बताते चले कि एफिलिएटेड कालेजों में स्टूडेंट्स को न्यू एजुकेशन पालिसी के तहत वोकेशनल कोर्स सिखाए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से 40 कोर्सेज की लिस्ट को फाइनल किया गया है। इन्हीं लिस्ट के अनुसार कोर्सेज को सिलेक्ट करके कॉलेजों में चलाया जाता है। इन कोर्सेज को चलाए जाने का उद्देश्य था कि स्टूडेंट्स खुद का कुछ करके अपने पैरों पर खड़े हो सकें। यह सभी कोर्स छह महीने से लेकर एक साल तक के हैं। अभी तक सिर्फ सीएसजेएमयू ही ऐसा था जो स्पोट्र्स कोटे से एडमिशन देता था। अब यह कोटा सभा कॉलेजों में चलने वाले कोर्सेज में लागू कर दिया गया है। एकेडमिक काउंसिल में तय हुआ कि कॉलेजों में चलने वाले सभी कोर्सेज में दो सीटों को स्पोट्र्स कोटा से रिजर्व किया जाएगा। स्पोट्र्स पॉलिसी के अनुसार कैटेगरी ए प्लस प्लस और कैटेगरी ए में आने वाले प्लेयर्स की फीस माफ होगी। वहीं, कैटेगरी बी वालों की 80 प्रतिशत फीस माफ होगी।