संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर यूनिवर्सिटी के सामने शनिवार देर रात बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला का पर्स और चेन लूट लिया। चलती स्कूटी से सड़क पर महिला घिसटती गई। उसका चश्मा टूटकर आंख में धंस गया। महिला के सिर में भी गंभीर चोट आई है। देर रात तक महिला को होश नहीं आया। परिवार के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया है। वारदात एसीपी दफ्तर से 100 मीटर दूरी पर हुई है। आवास विकास-3 पनकी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन सज्जन खान ने बताया- शनिवार रात साढ़े 12 बजे वह अपनी बाबूपुरवा स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। स्कूटी पर पत्नी सादिया, दो बेटियां जेबा और हादिया बैठी थीं। बच्चों को भी हल्की चोट आई है। यूनिवर्सिटी के सामने नीली अपाचे सवार दो लुटेरे पीछे से आए और सादिया के गले में झपट्टा मारकर चेन और पर्स लूट लिया। तभी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और परिवार स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ा। सादिया का चश्मा टूट गया और उसकी डंडी आंख में घुस गई। गिरने से सिर की बांई तरफ गंभीर चोट आई है।पांच मिनट तक परिवार सड़क पर ही पड़ा रहा। चीख-पुकार सुनकर सामने मौजूद पेट्रोल पंप से कर्मचारी और राहगीरों ने उन्हें उठाया। इसके साथ ही कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। राहगीरों की मदद से सज्जन पत्नी को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। सादिया देर रात तक होश में नहीं आ पाई थीं। सड़क पर घिसटने से शरीर के साथ सिर पर गंभीर चोट है। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि देर रात ही मौके पर कल्याणपुर पुलिस जांच-पड़ताल करने पहुंची थी। मामले में तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। लुटेरों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।