November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में नए सत्र 2024-25 से ऑनलाइन के साथ साथ ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई भी कराई जाएगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पांच और ओडीएल प्लेटफार्म पर सात कोर्स शुरू में चलाए जाने की तैयारी है। इन दोनों ही प्लेटफार्म पर केवल ट्रेडिशनल यूजी और पीजी कोर्स का संचालन ही नहीं किया जाएगा बल्कि प्रोफेशनल कोर्सों को भी चलाया जाएगा। प्रोफेशनल कोर्सों में बीबीए, एमबीए, बीसीए और एमसीए शामिल होगा। इनके अलावा ऑनलाइन में बीकॉम और एमकॉम कोर्स संचालित किए जाएंगे। वहीं, ओडीएल मोड में बीकॉम, एमकॉम, बीए और एमए संचालित किए जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इन दोनों में एडमिशन के लिए अगस्त माह से आवेदन शुरू हो जाएंगे। यूजीसी की ओर से अप्रूवल होना बाकी है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। कुलपति प्रो. पाठक ने बताया कि ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए कोर्स का कंटेंट भी तैयार हो चुका है। इस कोर्स का सिलेबस कैंपस में चलने वाले रेगूलर कोर्स वाला ही होगा। अब ऑनलाइन और ओडीएल प्लेटफार्म से पढ़ाई करने वाले छात्रों की परीक्षा भी सेमेस्टर के हिसाब से ही कराए जाएंगे। इसके अलावा मध्य सेमेस्टर परीक्षा को असाइमेंट में बदला गया है। मध्य सेमेस्टर के अंकों को असाइनमेंट के इंटरनल एसेसमेंट के बेस पर दिए जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी। ऑनलाइन प्लेटफार्म में छात्र एडमिशन लेते है तो उन्हें ऑनलाइन क्लासेज मिलेंगी, उनको उसी के आधार पर पढ़ाई करनी होगी। इसके अलावा वीडियो और पीडीएफ में स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ओडीएल प्लेटफार्म में स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल तो मिलेगा, लेकिन उसे खुद से ही पढ़ाई करनी होगी। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एमबीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमसीए, और एमकॉम कोर्स चलेंगे। इसके अलावा ओडीएल प्लेटफार्म पर एमसीए, एमकॉम, बीबीए, एमबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए (एजुकेशन, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश) और एमए (एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, फिलास्फी, हिंदी, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस) कोर्स संचालित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *