संवाददाता।
कानपुर। नगर मे सजेती के असवारमऊ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूब्वेल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया । आग की चपेट में आने से ट्यूब्वेल में रक्खा गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया, जिससे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सजेती थाना क्षेत्र के असवारमऊ गांव निवासी मैयादीन ने बताया की वह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह अपने परिवार के साथ गांव के किनारे स्थित ट्यूब्वेल में रहते है। बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूब्वेल में आग लग गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे उठता देख परिजनो ने डायल 112 पर फोनकर कर आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से ट्यूब्वेल में रक्खा गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। जिससे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया की सूचना मिली थी, आग पर काबू पाया गया हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है।