December 26, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पान दुकानदार ने पार्क में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह पार्क में टहलने पहुंचे मॉर्निंग वॉकरों ने देखा तो घटना की जानकारी घर वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा विश्व बैंक निवासी राजेश कुमार तिवारी के पुत्र रजनीश तिवारी (34 वर्ष) की पान शॉप थी। परिवार में मां शिवकांती, छोटा भाई अवनीश है। रजनीश ने शादी नहीं की थी। परिजनों के मुताबिक रजनीश रोज रात में 12 बजे दुकान बंद करके घर आते थे। मंगलवार को भी राजेश दुकान बंदकर के आए और खाना खाने के बाद 2 बजे फिर घर से निकल गए और पास में जाकर एक पार्क में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। खुदकुशी करने का कारण परिवार को भी नहीं पता। पार्क में टहलने के लिए सुबह जब क्षेत्रीय लोग पहुंचे तो वहां पर शव लटका देख उनके होश उड़ गए। शव मिलने की सूचना से लोगों की भीड़ जुट गई। तभी किसी ने घटना की जानकारी रजनीश के परिजनों को दी। सूचना मिलते रजनीश के घर वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों के सामने ही शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से बाद में पूछताछ की जाएगी। खुदकुशी  का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *