November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे  सजेती में ट्रको की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। हमीरपुर से वापस लौट रही पीएनसी टीम ने केबिन में फंसे चालक को निकलने के साथ घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही एक घायल को एंबुलेंस हमीरपुर जिला अस्पताल लेकर गई है। जहां उसका उपचार जारी है। हाइवे से वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल किया गया। सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव के पास देर रात दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में उन्नाव जिले के सनी सराय गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू, लखीमपुर खीरी निवासी 35 वर्षीय विकास घायल हो गए। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर लगभग आधा घंटे तड़पता रहा। इस दौरान निकल रही टोल की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक चालक को केबिन में फंसा देखा तो कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर पीएनसी की एंबुलेंस की मदद से घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं एक घायल को एंबुलेंस हमीरपुर जिला अस्पताल लेकर गई है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को पीएनसी की टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद कानपुर सागर हाइवे पर यातायात ठहर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी के पेट्रोलिंग ऑफिसर देवेंद्र जायसवाल, चालक पुनीत यादव, मोहित चौरसिया के साथ क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया गया है। इस दौरान हाइवे पर लगभग एक घंटे यातायात ठहरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *