संवाददाता।
कानपुर। नगर मे जनसुनवाई में लगातार राजस्व संबधी प्रक्ररण, भूमि विवाद, निर्विवाद उत्तराधिकार व अन्य मामलों की शिकायतें आने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सख्त हो गए हैं। अब लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को प्रतिदिन के कार्यों का ब्योरा रजिस्टर में चढ़ाना होगा। जिसे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जन सुनवाई के दौरान राजस्व संबंधित मामले सबसे ज्यादा आने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्व लेखपाल और राजस्व निरीक्षक सही तरह से अपने कार्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। इसके लिए उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी प्रतिदिन अपने कार्यों को पी-2 और जी-2 पर नोट करेंगे। किस दिन क्या कार्य किया, इसके साथ उनके क्या कर्तव्य हैं, उसकी नियमावली देने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। सभी अपनी रिपोर्ट भी दो जून को प्रस्तुत करेंगे।