संवाददाता।
कानपुर। नगर मे लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर 4 जून को हमीरपुर हाईवे (सागर हाईवे) पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इससे कि मतगणना में शामिल होने वाले कर्मचारी, प्रत्याशी और उनके समर्थकों को गल्लामंडी तक जाने में समस्या नहीं हो और मतगणना का काम सुचारु रूप से किया जा सके। डीसीपी ट्रैफिक ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बताया है कि नौबस्ता घाटमपुर रोड पर 3 जून की रात 12 बजे से 4 जून की रात 10 बजे तक वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा। लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले सभी कामर्शियल भारी, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नौबस्ता से सचेंडी, मूसानगर-भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ से जाएंगे। घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। वाहन चौड़गरा-मूसानगर-भोगनीपुर होते हुए गन्तव्य को जाएंगे। हल्के वाहनों का बदलाव हल्के वाहन नौबस्ता बंबा वैष्णवी हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया होते हुए जा सकेंगे। यहां पार्किंग मतगणना अधिकारी, ऑपरेटर और अन्य कर्मचारियों के वाहनों के लिए नवीन गल्ला मंडी गेट नंबर एक से अंदर जा एसबीआई से सीधे सड़क व दाहिने मुड़कर रोड़ के दोनों तरफ पार्किंग व्यवस्था की गई है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि मतगणना को देखते हुए कानपुर के नौबस्ता से घाटमपुर तक हमीरपुर हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। पब्लिक से अपील की गई है कि मतगणना वाले दिन इस रूप पर जाने से बचें। अगर जाना है तो डायवर्जन का पालन करते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएं। हमीरपुर हाईवे पर कानपुर और घाटमपुर दोनों तरफ से बेरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाएगा। इससे कि सख्ती से डायवर्जन का पालन कराया जा सके।