September 17, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे इन दिनों नौतपा का कहर देखने को मिल रहा है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण गर्मी की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी जय सिंह मंगलवार को पशुओं को चराने गया था। उसी समय भीषण गर्मी की चपेट में आकर वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। जब तक परिजन पहुंचते और उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तब तक जय सिंह की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था व खेती, पशुपालन करता था। वहीं दूसरी घटना में  महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बुधवार की सुबह पाया गया। जिसकी मौत भीषण गर्मी से बताया जा रहा है। युवक करीब 4 वर्षों से सरसौल कस्बा में रहता था। जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस सम्बन्ध में महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया दोनों युवक गर्मी की चपेट में आने से मौत का कारण बताया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *