संवाददाता।
कानपुर। नगर में विभिन्न घाटों में डूबकर 8 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेकर घाटों पर लोगों को डूबने से बचाने के लिए नियमावली बनाने का निर्णय लिया है। सोमवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने नदी किनारे स्थित घाटों के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए हैं। गंगा नदी के सरसैया घाट पर 2 बच्चे, बाबा घाट में 3 व्यक्ति व आकिन घाट, तहसील बिल्हौर में 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई लोग नदियों में डूबकर अपनी जान से धो बैठे हैं। इन मौतों के बाद डीएम ने घाटों पर गोताखोरों की मौजूदगी को अनिर्वाय कर दिया हैं। घाटों पर ये जरूरी इंतजाम किए जाएंगे घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के साथ ही “डूबने से बचाव” हेतु पोस्टर भी लगाए जाएंगे। हर घाट पर गोताखोरों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। नदी के आसपास कच्चे घाटों पर स्नान आदि को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। नदी के घाटों में तैनात गोताखोरों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराई जाएगी। नदी के कच्चे व पक्के घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।