संवाददाता।
कानपुर। नगर के शिवराजपुर मे एक कोल्ड स्टोरेज में निजी आलू खरीद कंपनी में कार्यरत एक मजदूर की शुक्रवार को कोल्ड स्टोरेज में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के गौरी अभय पुर गांव निवासी 45 वर्षी राकेश पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय क्षेत्र में स्थित नीरज कोल्ड स्टोरेज में एक आलू खरीद व्यापारी के अंडर में आलू खरीद का काम करते थे। प्रतिदिन की बात शुक्रवार को विवेक कोल्ड स्टोरेज में आलू के काम के लिए पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोपहर के बाद अचानक वह गश खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना वहां पर मौजूद लोगों ने उनके परिजनों को दी। अचानक मिली मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोल्ड स्टोरेज में ही शव रखकर हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोगों ने हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की आशंका जाहिर की। थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों की तरफ से अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।