November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में दिल्ली एनसीआर और लखनऊ के बाद अब कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची। पुलिस सबसे पहले गुमटी इलाके में श्री सनातन धर्म एजुकेशन स्कूल पहुंची। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। बच्चे सहम गए। क्लास रूम से बाहर आ गए। कुछ बच्चे रोने लगे। प्रबंधन ने तुरंत पैरेंट्स को सूचना दी। स्कूल में छुट्‌टी कर दी गई। टीम एक-एक करके सभी स्कूलों की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक बम जैसा कुछ मिला नहीं। पुलिस ने बताया जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, उनमें गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, केडीएमए स्कूल, केंद्रीय विद्यालय कैंट, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, द चिंटेल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर और वीरेंद्र स्वरूप स्कूल सिविल लाइंस हैं। दरअसल, 13 मई को ई-मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई। लेकिन, उस दिन वोटिंग के चलते छुट्टी थी, इसलिए ई-मेल चेक नहीं हुआ। इसलिए अगले दिन इसकी जानकारी मिली। स्कूल प्रबंधकों से मंगलवार की शाम पुलिस कमिश्नर ने बम की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि धमकी भरा ई-मेल भेजने में रूसी सर्वर का इस्तेमाल हुआ है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बुधवार को कई स्कूलों ने छुट्‌टी कर दी। पुलिस को शक है कि 13 मई को वोटिंग थी, उसी को प्रभावित करने के लिए मेल से धमकी भेजी गई थी। लेकिन स्कूल प्रबंधकों को इसकी जानकारी बाद में हो सकी। जिन स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई, उनमें कई स्कूल मतदान केंद्र बनाए गए थे। वोटिंग वाले दिन दहशत का माहौल बनाने की साजिश थी। गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अमिता तिवारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे स्कूल की जांच की। बम निरोधक दस्ते ने भी चप्पे चप्पे की छानबीन की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। बुधवार को स्कूल बंद कर दिया गया है। कल से अपने समय पर स्कूल खुलेगा। पुलिस ने बताया कि  स्कूलों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। ई-मेल वाईफाई नेटवर्क के जरिए भेजी गई है या वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया है। इसका पता किया जा रहा है। इंस्ट्रूमेंट के नाम से आई ई-मेल को भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें भेजने वाले के नाम के स्थान पर instrumentinbox.ru लिखा है। केडीएमए स्कूल को जो ई-मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल के स्थान पर kv2armapur@gmail.com लिखा है। एसओ नजीराबाद कौशलेन्द्र सिंह के मुताबिक, सनातन धर्म स्कूल में जो मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल में एक अन्य स्कूल का नाम लिखा है। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि जयपुर, गुड़गांव, गाजियाबाद, दिल्ली और लखनऊ पुलिस से बात की गई है। जिस डोमेन से कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने का ई-मेल आया है। उसी डोमेन का इस्तेमाल करके इन शहरों में भी धमकी दी गई थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि स्कूलों की जांच की जा रही है। एहतियातन स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुकदमा दर्ज कर स्कूलों में जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *