संवाददाता।
कानपुर। नगर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कानपुर शाखा की ओर से आईएमए सीजीपी कार्यक्रम का आयोजन 17 से 19 मई को आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह कार्यक्रम 8 दिनों का न होकर मात्र 3 दिनों का ही होगा। इससे डॉक्टरों के समय की बचत होगी। यह जानकारी आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदनी रस्तोगी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सब फैकल्टी के लिए 41वां रिफ्रेशर कोर्स 2024 का आयोजन में कम से कम एक हजार डॉक्टरों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 700 से अधिक डॉक्टरों ने पंजीकरण करा लिया है। दो दिनों में यह आंकड़ा 1000 तक पहुंच जाएंगा। पहली बार कानपुर में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर हिस्सा ले रहे है। आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. विकास शुक्ला ने बताया कि इस बार 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम ‘लर्निंग द बेसिक ऑफ ऑल इमरजेंसी’ है। प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए है, जो चिकित्सकों को आगे बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 22 वैज्ञानिक सत्र हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन 17 मई को मुख्य अतिथि केजीएमयू लखनऊ के क्यूरेलॉजी प्रो. डॉ. वीके ओझा करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए सीजीपी के नेशनल डीन प्रो डॉ सत्यजीत बोरा, जीबी पंत हॉस्पिटल, नई दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहित गुप्ता होंगे। इस कार्यक्रम के संरक्षक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला है। आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. कुनाल सहाय ने बताया कि इस बार की आयोजक टीम ने दो कार्यशाला एवं कई पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया है। इसमें छात्र और डॉक्टर आपस में बैठकर चर्चा करेंगे। रिफ्रेशर कोर्स का समापन समारोह 19 मई होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ.एमएम पालीवाल, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव डॉ. वीबी जिंदल, फैकल्टी डॉयरेक्टर डॉ. शिवाकांत मिश्रा, फैकल्टी सेक्रेटरी डॉ. उत्सव सिंह होंगे। डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से लगभग 1000 डॉक्टर शामिल हो रहे है। इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मोहित गुप्ता लोगों का उत्साह दोगुना करेंगे। पत्रकार वार्ता में कॉर्डिनेटर डॉ. प्रीती शुक्ला भी मौजूद रही।