November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में घाटमपुर के जलाला में तीन घंटे बाद भी मतदान नहीं हुआ है। यहां पर बीते 22 मार्च को सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने यहां पर मतदान का बहिष्कार किया है। घाटमपुर एसडीएस, एसीपी और तहसीलदार ने पहुंचकर घटना का जल्द घटना का खुलासा करने के आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीण माने और ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। घाटमपुर के जलाला गांव निवासी आनंद भदौरिया की बीते 22 मार्च को गांव के किनारे गोली मारकर अज्ञात बदमाशो ने हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा आज तक घाटमपुर पुलिस नही कर पाई है। हत्या का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। यहां पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य और एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जल्द हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया की सेल्समैन की बाइक एक महीने बाद खेत में बरामद हुई थी, घाटमपुर पुलिस हत्या के मामले में लापरवाही बरत रही है। आरोप है, कि वह लोग घाटमपुर थाने जाते हैं। पुलिस उन्हे कोई भी जानकारी नहीं देती है। जिसपर घाटमपुर एसडीएम और एसीपी ने ग्रामीणों को समझाने के साथ एक सप्ताह में खुलासा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि वह घटना के खुलासे के नजदीक है। जल्द घटना का खुलासा पुलिस करेगी। ग्रामीणों ने घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य और एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने लोगों को एक सप्ताह में खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों से घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मैं खुद में एसटीएफ हूं, मैं सेल्समैन की हत्या के मामले की विवेचना कर रहा हूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि घटना का खुलासा कर दूंगा, मुकदमे में निर्दोष लोगो को नामजद किया गया है। मैं निर्दोष को जेल नही भेजूंगा जल्द घटना का खुलासा करूंगा, जिसमे आप सभी का सहयोग चाहिए। जलाला गांव में स्थित पोलिंग बूथ में पहुंचकर मृतक सेल्समैन आनंद सिंह भदौरिया के भाई अमित और दादा जसवंत सिंह ने पहला मतदान किया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू किया है। यहां पर लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *