January 2, 2026

संवाददाता।

कानपुर। नगर में आईआईटी कानपुर में टेक्नोपार्क का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने ही अपने कार्यकाल में इसकी नीव रखावाई थी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे। प्रो. अभय करंदीकर  ने कहा कि यह टक्नोपार्क अत्याधुनिक तकनिकों को विकसित करने में काफी मदद करेगा। अवनीश अवस्थी ने विशेष रूप से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में कई आगामी सरकारी पहेलुओं पर पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य एक जीवंत औद्योगिक केंद्र के रूप में आईआईटी कानपुर की भूमिका को बढ़ावा देना था। टेक्नोपार्क आईआईटीके के प्रभारी-प्रोफेसर, प्रो. अमरेंद्र सिंह ने डीपीएसयू के सहयोग से टेक्नोपार्क में दो डोमेन, यूएएस और संचार के तहत डिफेन्स टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (डीटीआईएस) की स्थापना का उल्लेख किया। कार्यक्रम के बीच में ही मुख्य अतिथि द्वारा प्रो. तरुण गुप्ता और प्रो. जीएम कामथ को सम्मानित किया गया। उद्घाटन के मौके पर “उद्योग-अकादमिक सहयोग: चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के पहले सत्र में आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रवक्ता प्रो. आशुतोष शर्मा शामिल थे, जिन्होंने ऐसे प्रौद्योगिकी केंद्रों की वकालत की जो वैज्ञानिक सफलताओं को व्यावहारिक प्रौद्योगिकियों में बदलने की सुविधा प्रदान करते हैं। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग और सी3आई हब के प्रो. संदीप शुक्ला ने मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों के महत्व पर जोर दिया। लौरस लैब्स के डॉ. राजाराम अय्यर ने लौरस लैब्स के उदाहरणों के साथ उद्योग-अकादमिक सहयोग के मूल्य पर प्रकाश डाला, जिसमें आईआईटी बॉम्बे में प्रोजेक्ट और आईआईटी कानपुर में टेक्नोपार्क में नवीन जीन थेरेपी परिसंपत्तियों के विकास के लिए जीएमपी सुविधा शामिल है। सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. नीलेश बडवे ने सेमीकंडक्टर परिप्रेक्ष्य से कार्यबल विकास और नवाचार में शिक्षा जगत के योगदान पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News