कानपुर। 13 अप्रैल से शुरु हो रही चन्द्रा क्रिकेट प्रीमियर लीग को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अनाधिकृत घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने यह बताया है कि संघ ने इस लीग के लिए किसी क्लब को मान्यता प्रदान नही की है। केसीए की कार्यकारिणी ने नगर से पंजीकृत खिलाडियों को आगाह किया है कि ऐसी किसी भी अनाधिकृत प्रतियोगिता में भाग न लें, यदि खिलाड़ी प्रतिभाग करते पाया जाता है तो एसोसिएशन उसके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा ।










