
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में कानपुर-सागर हाईवे पर वीरपुर के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद घायल युवक लगभग एक घंटे तक घाटमपुर सीएचसी में पड़ा तड़पता रहा। लगभग एक घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस घायल युवक को हैलट अस्पताल ले गई। बिधनू थाना क्षेत्र के तेजीपुरवा निवासी सुनील सनोज ईंट भट्ठे पर काम करता है। शनिवार शाम वह अपने गांव से बाइक द्वारा वापस ईंट भट्ठे में काम करने आ रहा था। जैसे ही वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। यहां से निकल रहे राहगीरों ने घायल को सड़क पर पड़े तड़पता देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को आनन-फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद घायल एंबुलेंस के इंतजार में एक घंटे घाटमपुर सीएचसी में स्ट्रैचर पर पड़े तड़पता रहा। इस दौरान घायल के साथ आया होम गार्ड समय देखकर अस्पताल से रफू चक्कर हो गया। लगभग एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची तो डॉक्टर ने घाटमपुर इंस्पेक्टर को फोनकर गार्ड के सीएचसी से रफू चक्कर होने की जानकारी दी। जिस पर इंस्पेक्टर ने थाना मोबाइल भेजने के साथ होमगार्ड को अपस्ताल भेजा। होमगार्ड के पहुंचने पर एम्बुलेंस कर्मी घायल बाइक सवार युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर गए है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली थी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घाटमपुर चिकित्साधीक्षक डा कैलाश चंद्रा ने बताया की एंबुलेंस का कंट्रोल सीधे लखनऊ से होता है। हो सकता है, उस समय पर घाटमपुर की अभी एम्बुलेंस केस पर हो इसलिए बाहर की एंबुलेंस को केस मिला होगा। जिसके चलते एम्बुलेंस आने में देरी हुई होगी। फिलहाल वह एम्बुलेंस देरी से पहुंचने के कारण की जानकारी करेंगे।