September 15, 2024
कानपुर। सडक पर दौड रही तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से हुए हादसे में बाइक सवार युवक की कुचल कर मौत हो गयी। हादसा इतना भयावह था कि डीसीएम के बम्फर में फंसकर युवक लगभग 20 मीटर तक घिसटता चला गया जिससे उसके शरीर के चीथडे उड गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।घाटमपुर के कनवापुर गांव निवासी रघुवीर सिंह का 26 वर्षीय बेटा पंकज सिंह प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार देर शाम युवक बाइक से सजेती में स्थित रिश्तेदारी में गया था। वहां से देर रात वापस अपने घर लौट रहा था। तभी घाटमपुर के स्योंदी ललईपुर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ़्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।हादसे में बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई। डीसीएम छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस को युवक के जेब से मिले पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *