January 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के जीटी रोड पर स्थित बेहद व्यस्त इलाको में से रावतपुर रेलवे क्रासिंग  पर ट्रेन गुजरने पर जब क्रासिंग बंद होती है तब लोंगो को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ता है। लोग जल्दबाजी में बैरियर के नीचे से निकलने में भी नहीं हिचकते है, जो कि खतरनाक और जानलेवा होता है। ऐसी ही जल्दबाजी में बंद क्रासिंग को खतरनाक ढंग से पार करते हुए एक महिला दो ट्रेनों के बीच फंस गई और उसकी एक ट्रेन से टकराकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

नौबस्ता के खाड़ेपुर कालोनी में रह रहे सरलू प्रसाद की पत्नी मीना देवी (48) बिल्हौर ब्लॉक के बीबीपुर गांव में जिला पंचायत के सफाईकर्मी के पद पर स्थाई कर्मचारी थीं। वो नौकरी पर जाने के लिए रोज ट्रेन से बिल्हौर अप डाउन करती थी। वह रावतपुर स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से जाने के लिए घर से निकली थी। रावतपुर क्रॉसिंग का रेलवे फाटक बंद होने पर वह ऑटो से उतर गई और पैदल ही क्रॉसिंग को पार करने लगी। क्रासिंग पर इस दौरान अप और डाउन दोनों ट्रेनें एक साथ आ गई और मीना देवी दोनों ट्रेनों के बीच में फंस गई। उसमें एक ट्रेन से  मीना  टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई।सरलू प्रसाद ने बताया कि मीना देवी के साथ ही चार लोग क्रॉसिंग पार कर रहे थे, लेकिन सही समय पर पीछे हट जाने से उनकी जान बच गई। 

घटना की  सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। 

Related News