January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गोविंद नगर में स्कूटी स्टार्ट नहीं होने पर एक युवक ने उसको पेट्रोल डालकर फूंक दिया और स्कूटी जलने के बाद मौके से भाग निकला। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और गोविंद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूटी की आग तो बुझा दी, लेकिन स्कूटी तब तक पूरी तरह जल चुकी थी, सिर्फ ढांचा बचा हुआ था। पुलिस स्कूटी मालिक की तलाश में जुटी हुई है।
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि गोविंद नगर 1 ब्लॉक में पूर्व विधायक अजय कपूर के ऑफिस के पीछे मैदान में एक युवक शुक्रवार सुबह अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहा था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इससे झल्लाए युवक ने पास की एक परचून की दुकान से पांच सौ रुपए की पॉलीथीन खरीदी और स्कूटी का पेट्रोल टैंक खोलकर आग के हवाले कर दिया। मोहल्ले के लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस के बुलाने पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि काफी जांच-पड़ताल के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग रहा है। आग लगने के बाद गाड़ी का नंबर भी पता नहीं चल रहा है। अब गाड़ी की चेचिंस नंबर के आधार पर मालिक का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मोहल्ले के लोगों ने आशंका जताते हुए गोविंद नगर थाने की पुलिस से शिकायत की है। मोहल्ले के लोगों को शक है कि युवक ने स्कूटी से किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया है ? इस वजह से स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो झल्लाकर स्कूटी में आग लगाकर फूंक दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।