November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नर्वल मोड के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने विक्रम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रम चालक अपनी सीट से उछलकर बाहर जाकर गिरा। ड्राइवर का सिर डिवाइडर पर टकराने से उसको गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रेलबाजार निवासी काशीनाथ शर्मा विक्रम चालक थे। परिवार में पत्नी संगीता, बेटा कृष्णा, नैतिक और बेटी अनन्या हैं। परिजनों ने बताया कि काशीनाथ विक्रम से सवारी लेकर महाराजपुर गए थे। वहां से लौट रहे थे कि तभी नर्वल मोड के पास पीछे से एक पिकप ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि काशीनाथ अपनी सीट से उछलकर बाहर की ओर गिरे और उनका विक्रम थोड़ी दूरी पर जाकर पलट गया।
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले काशीनाथ के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन कांशीराम अस्पताल पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।