
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर स्थित शिवराजपुर में शिवली रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शनिवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग और जीटी रोड के मध्य सड़क किनारे पड़े शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। मृतक के पास से कोई मोबाइल या पहचान पत्र नहीं मिला। शव की तलाशी के दौरान शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं पाए गए।
स्थानीय लोगों का मानना है कि व्यक्ति की मौत नशे की हालत में गिरने से हुई हो सकती है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए मामले की जांच जारी है।