December 3, 2024

कानपुर। नगर में हुई एक वाहन दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त लोडर के चालक और उसके हेल्पर  साथी की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह प्रताप होटल के पास नौबस्ता हाईवे के ऊपर लखनऊ से कानपुर आ रही लोडर का एक  ट्रक  से  एक्सीडेंट हो गया। ट्रक का चालक  मौके से ट्रक लेकर  भाग गया। उक्त घटना में लोडर  चालक मंजीत शर्मा पुत्र जोगराज शर्मा निवासी  बीहट बीरम, सीतापुर व हेल्पर मोहम्मद साकिब उर्फ अरफ़ात पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी ग्राम कैथानी बाग, फैजाबाद की मृत्यु हो गई है।दोनों मृतकों के परिजन को सूचना पाकर काशीराम हॉस्पिटल आ चुके हैं ।मृतकों की पंचायत नामा की कार्यवाही की गई  है। पुलिस  तहरीर प्राप्त होने पर  कार्यवाही करेगी । मार्ग से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात सुचारु रुप से चालू कर दिया गया  है।