October 5, 2024

कानपुर। करोड़ो की नजूल की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा मामले में फरार चल रहे पच्चास—पच्चास हजार के दो इनामी अपराधियों को अपराध शाखा कानपुर नगर के स्वाट टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद से फरार थे। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मो. मोहसिन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी जितेश झा पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद और कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के नवाब साहब का हाता पटकापुर के मूल निवासी अली अब्बास पुत्र कासिम हुसैन है जो वर्तमान में कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के लाल बंगला 321 लोहा मील कंपाउंड में रह रहा है। उल्लेखनीय है दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में सरकारी संपत्ति को अपूरणीय क्षति पहुंचाने व आम जनमानस में छवि धूमिल करने के संबंध में विभिन्न धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें नजूल की लगभग एक करोड़ से अधिक जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। लेकिन जब बार सूचना देने पर नहीं पहुंचे तो विधिक कार्रवाई करते हुए ईनाम घोषित किया गया। दोनों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की स्वाट टीम प्रभारी जनार्दन सिंह यादव को जिम्मेदारी दी गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।