
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर विकास खंड कार्यालय के अम्बेडकर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
यह सम्पूर्ण समाधान दिवस सामान्यतः प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होता है। हालांकि, इस माह के पहले शनिवार को इसका आयोजन नहीं हो सका था, जिसके कारण इसे तीसरे दिन सोमवार को आयोजित किया गया।
प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 82 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इसके अलावा, पुलिस विभाग से 22, विकास खंड से 1, विद्युत विभाग से 2 और आपूर्ति विभाग से 1 शिकायत दर्ज की गई। मुख्य रूप से जमीन विवाद और नाली-खड़ंजा संबंधी मामले सामने आए।
गांव मौजमपुर से सत्येंद्र यादव ने मकान की नाली के विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई। एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर ने सभी संबंधित विभागों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बिल्हौर एसीपी अमर नाथ यादव, तहसीलदार अनुभव चंद्रा और नायब तहसीलदार शिवराजपुर रंजीत यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





