January 22, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 चोरों ने टिकरा बाजार स्थित ज्वैलर्स शाप को अपना निशाना बनाया। वो तो ज्वैलर्स की किस्मत अच्छी थी, कि दुकान पर सिर्फ आर्टिफिशियल ज्वैलरी ही मौजूद थी। इसके अलावा कुछ चांदी भी मौजूद थी। चोरों ने उन्हीं पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। सुबह आसपास के दुकानदारों ने जंजीर और ताला टूटा देखा तो कारोबारी को सूचना दी। कारोबारी से पुलिस को सूचना मिलने के बाद बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक जल्द ही  मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
बिठूर क्षेत्र स्थित टिकरा बाजार में समीर ज्वैलर्स के नाम से आजाद हुसैन की दुकान है। दुकान में लकड़ी का गेट लगा हुआ है। जिसे जंजीर और ताले से बंद किया जाता है। रोज की तरह आजाद हुसैन अपनी दुकान रात में बंद कर घर निकल गए थे। देर रात चोरों ने जंजीर में लगा ताला तोड़कर दुकान में चोरी को अंजाम दिया।
सुबह जब आजाद हुसैन को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और दुकान पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ज्वैलर्स से पूछताछ की तो पता चला कि दुकान में आर्टीफिशियल ज्वैलरी ज्यादा थी। इसके अलावा कुछ चांदी मौजूद थी जिसे गलाया जाना था। वही चोर उठा ले गए। 

बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा के मुताबिक दुकानदार ने पूछताछ में यह भी बताया है कि वो सोने और चांदी के ज्यादातर आभूषण अपने घर पर ही रखता है। उसने यह भी जानकारी दी है कि घटना में कोई भी सोने का आभूषण चोरी नहीं गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकानदार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।