January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
आज केस्को की टीमों ने बिजली के तारों की मरम्मत की। बिजली विभाग के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो  में तारों को दुरुस्त कराया गया। मंगलवार को बिजली कर्मचारीयों ने कई इलाकों में बिजली संबंधी कार्य किये, इसीलिए बिजली विभाग ने मंगलवार को कई इलाकों में घंटों शटडाउन लिया, जिसकी वजह से उन इलाकों की  बिजली नहीं आई ।
कानपुर में केस्को ने मंगलवार को बिजली संबंधी कार्य कराने के लिए कई क्षेत्रों में शटडाउन लिया। इसकी वजह से फजलगंज, विकासनगर, शास्त्रीनगर, सुजातगंज समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई घंटे तक  इन क्षेत्रों में बिजली नहीं आई।
सीएसजेएमयू, आईआरडीटी, नगर निगम मार्केट, एचबीटीयू कॉलोनी और विकासनगर में 12 से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। फायर ब्रिगेड, जरीब चौकी, नेशनल ट्यूबिंग में दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली नहीं आई। तिलकनगर, पार्वती बंगला रोड क्षेत्र में भी सुबह 11बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक, दवा मार्केट, कोपरगंज क्षेत्र में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।