March 17, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  जूही क्षेत्र में एक महिला ने गेस्ट हाउस संचालक के बेटे पर अपनी बेटी को उठा ले जाने की धमकी देने, गाली गलौज आदि की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक गेस्ट हाउस संचालक के बेटे ने धमकी दी है कि तेरी बेटी को उठा ले जाऊंगा, तू कुछ नहीं कर पाएगी। जूही पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परमपुरवा जूही निवासी महिला के मुताबिक उनकी चार पुत्रियां हैं। जिसमें से दो की शादी हो चुकी है, उसकी  तीसरी बेटी की उम्र 17 साल है। महिला के मुताबिक कोमल टेंट हाउस के मालिक के बेटे नितिन कनौजिया ने उसे जाल में फंसा अवैध संबंध बना लिए है। इसके बाद आए दिन जबरन दबंगई कर गन्दी गन्दी गालियां व अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इसके अलावा बेटी को उठा ले जाने की धमकी देता है।
महिला के मुताबिक नितिन कनौजिया चार लोगों के साथ उनके घर पहुंच गया और मारपीट कर जबरन घर के अंदर घुस आया। उसके बाद गालियां देने लग। महिला का आरोप है कि शातिरों ने गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। महिला ने आरोप लगाया कि जिन बेटियों की शादी हो गई उनसे भी आरोपी ने गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ ही धमकी दी कि बेटी को उठा ले जाऊंगा और तू कुछ नहीं कर पाएगी।
महिला के मुताबिक उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।