
आ स. संवाददाता
कानपुर। दरोगा की पत्नी ने उसके बुलंदशहर स्थित घर का ताला तोड़कर सारा सामान लूट लिया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दरोगा ने बुलंदशहर के एसएसपी से इसकी शिकायत की है । कानपुर कमिश्नर को ताला तोड़ने की फुटेज सौंपी। पुलिस ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर कानपुर के ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया।
बुलंदशहर के बीबीनगर में रहने वाले आदित्य कुमार लोचव 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी शादी 17 फरवरी 2024 को मेरठ मवाना थाने के पास रहने वाली दिव्यांशी चौधरी के साथ हुई थी।
शादी के चार महीने बाद जब आदित्य छुट्टी पर घर आया। उसने जैसे ही दिव्यांशी का मोबाइल लिया तो वह बेचैन हो उठी। उसने जबरन सभी यूपीआई एप डाउनलोड कराए। एप की जांच की। ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में 10 से ज्यादा खाते और करोड़ों का ट्रांजैक्शन देखकर आदित्य दंग रह गया। जब उससे इस बारे में पूछा तो वह झगड़ा कर मायके भाग गई। दरोगा आदित्य ने कमिश्नर को बताया कि दिव्यांशी के खाते से 10 खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था।
दिव्यांशी पहले 3 शादी कर चुकी है। वर्ष 2020, में पहले पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान जब मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए तो वह पलट गई। इसी तरह से उसने बैंक के दो ब्रांच मैनेजरों को भी फंसाया था।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने महिला पुलिस अधिकारी अमिता सिंह की निगरानी में एक एसआईटी का गठन किया। एसआईटी चीफ सृष्टि सिंह ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि दरोगा के एक-एक आरोप सही हैं। एसआईटी ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के पास फाइल भेज दी।
बुलंदशहर के बीबीनगर के रहने वाले दरोगा आदित्य लोचव कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। उन्होंने बताया- 10 जनवरी को उनकी पत्नी दिव्यांशी बुलंदशहर स्थित उनके घर पर पहुंची। यहां उसने पुलिस के सामने उनके आवास का ताला तोड़ दिया। इसके बाद उसकी मां अंजू आर्या और भाभी प्रिया भी आ गईं। ये लोग घर का सामान लूट ले गए। फिर आवास पर कब्जा कर लिया। सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस दरोगा के मोबाइल पर भी है। जैसे ही उसने मोबाइल में देखा कि उसके घर का ताला तोड़ दिया गया। पहले बुलंदशहर के एसएसपी से बात की और शिकायत दर्ज कराई, फिर कानपुर कमिश्नर को फुटेज निकालकर सौंपे।
जब आदित्य ने कमिश्नर से बताया कि एसआईटी ने करीब 15 दिन पहले अपनी जांच पूरी कर ली। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई थी, लेकिन फाइल डीसीपी सेंट्रल के दफ्तर में दबी हुई है।
इस पर कमिश्नर ने डीसीपी दिनेश त्रिपाठी को तलब किया। इसके बाद सोमवार देर रात ग्वालटोली थाने में पुलिस ने दरोगा की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।