
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में 35 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दम्पति राजीव दुबे और रश्मी दुबे के बेटे दैविक पर हाथ उठाने वाले यूरो किड्स स्कूल के प्रबंधक अर्पित साइमन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और शांति भंग की धारा 151 में उसे न्यायालय में पेश किया। आरोपी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। जहां पर सुनवाई के बाद उसे जमानत दे दी गई।
कर्नलगंज पुलिस ने स्कूल प्रबंधक अर्पित साइमन से जब घटना को लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि दुबे परिवार फीस भरने को नहीं तैयार था। जब उनसे फीस के लिए कहा गया तो उन्होंने धमकी दी, और कहा कि बच्चा तो इसी स्कूल में पढ़ेगा।
अर्पित ने पुलिस को बताया कि जब राजीव और रश्मी दुबे अपना आपा खो बैठे और स्कूल की प्रिंसिपल अंजना साइमन पर हाथ छोड़ा और उनके बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। तब अर्पित भी अपना आपा खो बैठा, और उसने घटना को अंजाम दिया।
अर्पित साइमन ने पुलिस पूछताछ में कहा कि राजीव और रश्मी ने लोगों के साथ 35 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। जब इतना रुपया ठगा है, तो फिर स्कूल की फीस देने में कैसी समस्या थी।
एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि जो मुकदमा दर्ज हुआ था, उसमें सात साल से कम की सजा थी।
इस कारण धारा 151 में चालान किया गया था।