June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर।  डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, मेन रोडों की सफाई व प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हो रही बैठकों में न पहुंचने पर नगर निगम के 10 सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए है। ये सभी निरीक्षक बिना किसी जानकारी के 5 दिनों से बैठक से लगातार गायब चल रहे थे, जिसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने वेतन रोकने के आदेश जारी किए।
अपर नगर आयुक्त द्वितीय और नगर स्वास्थ्य अधिकारियों डॉ. अजय कुमार और डॉ. अमित सिंह गौर की अध्यक्षता में रोजाना शाम 4 बजे बैठक हो रही है। जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, मुख्य मार्गों की सफाई, कूड़ा ट्रान्सफर स्टेशन, सामुदायिक शौचालय और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठके की जा रही है।
पिछले 5 दिनों से चल रही बैठकों में कुल 10 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बिना किसी सूचना के नहीं पहुंचे। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपिन कुमार, राम बहादुर सिंह, विवेक सिंह, राकेश विश्वकर्मा, दयानंद मुरझानी, उमेश चंद्र निरंजन, मो. फहीम, योगेंद्र विश्वकर्मा, मनोज निगोतिया, चेतन सिंह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए हैं।