September 15, 2024
कानपुर। हादसे में जेवरातों से भरा बैग भूल गए युवक को शायद ही पुलिस की ईमानदारी पर संशय रहा होगा, उसने कभी नही सोचा होगा कि उसे वह बैग कभी मिल भी सकेगा। कानपुर कमिश्नरेट की महाराजपुर पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर अपने ऊपर लगी बेइमान की छवि को धूल धूसरित कर दिया। पुलिस ने  युवक को पांच हजार रुपये और जेवरात भरा बैग वापस कर दिया जिसको पाकर युवक के चेहरे पर थोडी सी मुस्कान छा गयी और पुलिस के खिलाफ सोच भी बदल गयी। जानकारी के अनुसार थाना शिवली निवासी पिंटू अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवां गांव जा रहा था। तभी कुलगांव ओवरब्रिज में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक बेकाबू होकर हाइवे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पिंटू की दो साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं हादसे में पिंटू का नगदी और जेवरात से भरा बैग गिर गया। पुलिस ने उस बैग को सुरक्षित रख लिया। ईमानदारी और मानवता आज भी जिंदा है। कुलगांव चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बैग की जानकारी परिजनों को दी और बताया कि आपका बैग सुरक्षित चौकी परिसर में रखा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मालिक को बुलाकर बैग वापस कर दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मिसाल कायम की।वहीं बैग लेने पहुंचे परिवार के सदस्यों ने पुलिस की सराहना की। पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने एसआई प्रदीप कुमार की जमकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *