February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में नव विवाहिता ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मायके वालों को सूचना मिली तो वह भागते हुए लड़की के ससुराल पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला। इसके बाद वो बेटी को ढूंढते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्हें बेटी मृत अवस्था में मिली। वहीं घटना के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार हो गए।
बनपुरवा गुजैनी निवासी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड सत्यनारायण सिंह ने अपनी बेटी प्रियंका यादव का विवाह छह माह पूर्व कर्रही निवासी रिटायर्ड दरोगा श्याम बाबू यादव के पुत्र राहुल यादव से किया था। सत्यनारायण का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रियंका के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।
सत्यनारायण ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे श्याम बाबू यादव का फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं मिला, जब पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने कहा किसी अस्पताल ले गए हैं।
इसके बाद जब वो लोग बेटी को ढूंढते हुए हैलट अस्पताल पहुंचे, तो वहां पर बेटी स्टेचर पर मृत अवस्था पर पड़ी थी। उन लोगों के पहुंचते ही श्याम बाबू यादव और उनका बेटा राहुल यादव मौके से भाग निकले।
मृतका प्रियंका के भाई आशीष यादव ने कहा कि जिस कमरे में प्रियंका ने सुसाइड किया है। उस कमरे में उसका पति राहुल यादव भी सो रहा था, जिस पंखे से सुसाइड किया है उस पंखे के ठीक नीचे बेड पर दोनों लोग सो रहे थे। आखिर जब प्रियंका ने पंखे से लटक कर फांसी लगाई तो राहुल क्यों नहीं जान पाया। पंखे की ऊंचाई इतनी ऊपर थी कि वहां तक पहुंच पाना आसान नहीं थी। 

बर्रा पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।