November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
महाराजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हाथीगांव रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर दूर  एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह एक ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को बताया कि 994/27 और 994/28 खंभों के बीच सिग्नल के पास एक शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे गैंगमैन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
युवती ने हरे रंग का कुर्ता और प्लाजो पहन रखा था। उसका चेहरा और सिर गंभीर रूप से घायल था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके पास से कोई ऐसा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।
पुलिस का कहना है कि संभावना है कि युवती की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई हो, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाना और चौकी क्षेत्रों से गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है और सोशल मीडिया के जरिए पहचान की कोशिश कर रही है।
सरसौल चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि मामला संदिग्ध है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।