
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने रिश्ते के मौसेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके मौसेरे भाई ने पिछले सात-आठ वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे फसाकर कई बार विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। अब आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महाराजपुर थाना प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे मामले की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।