
आ स. संवाददाता
कानपुर। आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों ने केंद्रीय बरानी कृषि अनुसंधान संस्थान हैदराबाद में चल रहे वर्षा आधारित जलवायु अनुकूल आजीविका मॉडल के लिए मार्ग विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
सम्मेलन में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में 17 जनपदों के कृषि विज्ञान केंद्रों में आईसीआई द्वारा प्रदत्त परियोजना जलवायु अनुकूल कृषि में राष्ट्रीय नवाचार संचालित है। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात से डॉ. खलील खान, कौशांबी से डॉ. नवीन कुमार शर्मा,जालौन से डॉ. राजकुमारी, बांदा से डॉ. चंचल, हमीरपुर से डॉ. नितिन, झांसी से डॉ. विमल, चित्रकूट के डॉ. सतीश पाठक एवं डॉ. दीपेश मिश्रा, बहराइच से डॉ. नंदन सिंह, कुशीनगर से डॉ. अशोक राय एवं डॉ. विशाल, गोंडा से डॉ. सुधांशु तिवारी एवं राहुल पांडे तथा बस्ती से हरिओम मिश्रा सहित अन्य जनपदों के वैज्ञानिकों द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।