July 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव के दौरान विधानसभा में बड़े जोर-शोर से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था । चुनाव के वक्त आनन-फानन में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी गई थी । लेकिन अब करोड़ों रुपए के विकास कार्य फंस गए हैं। इससे क्षेत्रीय जनता परेशान हो उठी है।
सीसामऊ उत्तरी वार्ड-59 के क्षेत्रीय पार्षद गोविंद शुक्ला ने बताया कि हरसहाय कॉलेज के पीछे पुरानी बारातशाला को तोड़कर नई बारातशाला का निर्माण किया जाना था। इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास भी किया था। 307 वर्ग मीटर में बारातशाला का निर्माण किया जाना था।
पार्षद ने बताया कि नवंबर-2024 में यह कार्य जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस को अलॉट किया गया था। लेकिन सीएंडडीएस ने जगह कम होने का हवाला देते हुए काम करने से इंकार कर दिया। जबकि करीब 1 करोड़ रुपए सीएंडडीएस को निर्माण के लिए जारी भी कर दिया गया था।
क्षेत्रीय निवासी अरुण शुक्ला ने बताया कि पहले की  बारातशाला ऐसी थी कि उससे काम चल जा रहा था। नई बनाने के लिए पुरानी भी तोड़ दी गई, अब बारातशाला की जगह खाली मैदान पड़ा हुआ है।
इससे कम आय वर्ग वाले लोग अपने मांगलिक कार्यक्रम कराने के लिए भटक रहे हैं। वहीं सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जगह कम होने की वजह से बारातशाला का निर्माण लटका हुआ है।
क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि वार्ड में किसी भी सामाजिक कार्य के लिए एक भी स्थान नहीं बचा है, एक मात्र यही बारातशाला थी। यह बारातशाला नगर निगम के द्वारा संचालित हो रही थी, वह भी पिछले लगभग 2 वर्षों से गिरी पड़ी है।