November 6, 2024

आ एस. संवाददाता

कानपुर। पाँच दिवसीय दीपावली पर्व के शुरु होते ही मानो सभी शहरवासियों की जिंदगी एक बार फिर से गुलजार हो गयी जब धनतेरस के दिन त्‍यौहार मनाने के लिए लोंगो की भीड सडक पर दिखायी दी। कार्तिक माह की तेरस के दिन मंगलवार को हर तरह के बाजारों में खूब धन बरसा  महंगाई होने के बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर के ज्वैलरी शॉप पर पूरे दिन भारी भीड उमडी रही। नगर के मॉल्स में भी कमोवेश यही स्थिति रही,  इन सबके बीच बहुप्रतीक्षत धनतेरस आते ही सुबह से बाजार सजा तो खरीदार भी दुकानों पर पहुंचे और खूब खरीदारी की। धनतेरस की सुबह से ही बाजारों में खूब रौनक दिखायी दी। सोने चांदी, खील बताशे ,बर्तन और मिठाई की दुकानों पर भीड आम दिनों की अपेक्षा तो बहुत ही अधिक दिखायी दी त्योहारी बाजार का समय आते ही बाजार में ग्राहकों की भी आमद शुरू होने से रौनक आ गई है। ग्राहकों का आवागमन शुरू होने से व्यापारियों में खुशी का माहौल बना उनके मुताबिक उन्हें शुभ दिन में खरीदारी का मौका मिलेगा और ग्राहकों को भी आराम से सामान खरीदना शुलभ होगा। धनतेरस के दिन मंगलवार की सुबह सबसे ज्यादा ग्राहक कार और बाइक के शोरूम में पहुंचे। दोनों ही जगह ग्राहकों ने पहले से कारों की बुकिंग कराई हुई थी। सभी कारों की बुकिंग ग्राहक पहले ही करा चुके हैं वो धनतेरस के दिन गाडियों को लेने पहुंचे । कुछ धनतेरस पर घर ले जाने के लिए आ गए हैं और कुछ ग्राहक दीपावली पर लेने आएंगे। नवरात्र पर भी कार बिक्री ने पिछले वर्ष के रिकार्ड तोड़ दिए थे। इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच के त्योहार पर भी पिछले वर्ष के रिकार्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि लइया, खील गट्टा आदि की दुकानें सुबह से ही खुल गई थी। वहीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां लगाए दुकानदार भी सुबह से ही बैठ गए थे। ग्राहकों की आवक के साथ ही खरीदारी भी शुरू हो चुकी थी। धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारों को देखते हुए कारोबारी और उनके परिवारी सुबह से ही जुट गए। सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के सिक्के खूब खरीदे जा रहे हैं। दीपावली पर चांदी के सिक्के का पूजन शुभ माना जाता है। इलेक्ट्रानिक शोरूम में भी ग्राहक वाशिंग मशीन, एलईडी, फ्रिज आदि खरीदने पहुंचे ।