
आ स. संवाददाता
कानपुर। अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार फाटक के पास स्थित एक जंजीर के कारखाने में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही लाटूश रोड और मीरपुर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। कारखाने में रखा सामान जलने से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
अग्नि शमन अधिकारी के अनुसार, कारखाने के आस-पास कोई अन्य भवन नहीं होने के कारण आग का विस्तार अन्य इमारतों तक नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।