February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बर्रा में एक दसवी कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल की 11वीं की छात्रा को घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल करके अपने घर सहित अलग-अलग होटलों में बुलाकर बलात्कार करता रहा। आरोपी की हरकतों से त्रस्त होकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके भाई ने उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बर्रा विश्वबैंक में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी रतनलाल नगर स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में 11वीं की स्टूडेंट है। आरोप है कि इसी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के एक छात्र ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ देकर सितंबर 2024 में अपने घर में रेप किया था। उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और अपने घर व अलग-अलग होटलों में बुलाकर उसके साथ रेप किया। हर बार बेटी को मजबूर करके उसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता का भाई भी उसी स्कूल में इंटर का छात्र है, उसने आरोपी को अपनी बहन को धमकाते हुए देख लिया।
इस पर उसने आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो उसने  जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद घर पर फोन पर धमकाते हुए कहा कि अब दोबारा मुझे समझाने का प्रयास किया तो तुम्हारे बेटे की सर फोड़कर हत्या कर देगें। 

इसके बाद 28 जनवरी को पीड़ित छात्रा से आरोपी ने स्कूल गेट के बाहर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बेटी को अपने घर आने के लिए धमकाने लगा, कहा अगर नहीं आओगी तो तुम्हारी वीडियो वायरल कर दूंगा किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी, आत्महत्या करने के अलावा तुम्हारे पास कोई और विकल्प नही होगा।
बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो, नशीला पदार्थ देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि आरोपी के भाई के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।