February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को टीबी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में मुख्य डॉक्टर समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी के निरीक्षण की खबर फैलते ही कई कर्मचारी मौके पर आ गए।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए और कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी है, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि टीबी कार्यालय पर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री का विजन है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। हम लोगों को इसी दिशा में काम करने की जरूरत भी है। यदि इस तरह की लापरवाही बरती जाएगी, तो कैसे हम देश को टीबी मुक्त कर पाएंगे। इसलिए इस समय ये विभाग सबसे महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करना होगा।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रिजस्टर को भी चेक किया। उसमें डॉक्टरों की इंट्री तक नहीं हैं। एसीएमओ निरीक्षण के दौरान गायब थे, और साथ ही उनकी रजिस्टर में कई दिनों से इंट्री नहीं थी। अन्य कर्मचारियों का भी यही हाल था।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति कार्यालय का भी निरीक्षण किया । वहां पर ऑफिस का रखरखाव बहुत खराब था। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहां पर कर्मचारी आरएन कटियार अनुपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के साफ निर्देश है, कि रोज 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन के लिए सभी अधिकारियों को अपने ऑफिस में समय देना है। लेकिन ऐसे में अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है।