December 13, 2024

कानपुर। गाजे बाजे की धूम धाम के साथ कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का दौर शुरू हो गया। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में प्रत्याशीयों का ढोल तासों के साथ नामांकन कराना शुरू कर दिया। कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जायगा। जारी की गई गाइड लाइन को लेकर प्रशासन सतर्क है और पालन के लिए सख्ती से तैयार है। संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने  एसोसिएशन चुनाव को लेकर तय किये गये नियम कायदे से अवगत कराया कि मंगलवार को नामांकन शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही नामांकन हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई  है। एल्डर्स कमेटी और पुलिस की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी जुलूस के साथ अपना नामांकन कराने नहीं जाएगा । होर्डिंग, बैनर और पोस्टर पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पहले से लगी हुई होर्डिंग और बैनर  भी प्रत्याशियों को  खुद ही हटाने का निर्देश जारी किया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनसे दंड वसूला जाएगा।
प्रत्याशियों एक-दूसरे के खिलाफ हूटिंग, अभद्र टिप्पणी करने  पर पूरी तरह से रोक लगाई है। चुनाव प्रचार में बाहरी व्यक्ति नही होने चाहिए।किसी भी तरह का प्रलोभन जैसे भोज और उपहार बाँटने में पूरी तरह से रोक लगी है। साथ ही असलहा कचहरी परिसर में नहीं आएगा। आचार संहिता का पालन न होने पर नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। मतदान के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र अथवा  परिचय पत्र भी  मान्य होगा। मतदान स्थल पर इसी से प्रवेश दिया जाएगा।